• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Ranveer Singh, Shah Rukh Khan
Written By

दीपिका होंगी भंसाली की अगली फिल्म में!

दीपिका पादुकोण
अपनी हीरोइनों से संजय लीला भंसाली के खास रिश्ते बन जाते हैं। ऐश्वर्या राय को लेकर उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, देवदास और गुजारिश बनाईं। जिस खूबसूरती से भंसाली अपनी हीरोइनों को पेश करते हैं उस कारण बॉलीवुड की तमाम हीरोइन उनके साथ फिल्म करना चाहती हैं। 
ऐश्वर्या के बाद दीपिका पादुकोण के साथ भंसाली के संबंध मजबूत बने। गोलियों की रासलीला रामलीला और बाजीराव मस्तानी दीपिका के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और इनका निर्माण भंसाली ने ही किया है। अब भंसाली अपनी अगली फिल्म प्लान कर रहे हैं और सूत्रों का कहना है कि हीरोइन दीपिका ही होंगी। 
 
हीरो शायद बदल सकता है। भंसाली की पिछली दो फिल्मों में रणवीर सिंह नायक रहे हैं, लेकिन अगली फिल्म में शाहरुख खान नजर आ सकते हैं। शाहरुख और रणवीर को लेकर भंसाली असमंजस में हैं। किसी नतीजे पर पहुंचने के बाद ही वे इसकी घोषणा करेंगे।