दीपिका और रणवीर यहां मनाएंगे शादी की पहली सालगिरह, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया पति ने शुरू कर दी तैयारी...
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नबंवर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे। दीपवीर के फैंस बड़ी बेसब्री से जानना चाहते हैं कि उनका फेवरेट कपल अपने इस खास दिन को कैसे सेलिब्रेट करेगी, तो इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं।
Photo : Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका और रणवीर अपने पूरे परिवार के साथ 14 नवंबर को पहले तिरुपति बालाजी मंदिर और फिर पद्मावती मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को अमृतसर के स्वर्णमंदिर के लिए रवाना होंगे।
शादी की पहली सालगिरह के लिए रणवीर सिंह काफी उत्साहित हैं और उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में रणवीर फेस पैक लगाए हुए दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- पहली शादी की सालगिरह की तैयारियां शुरू...
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कबीर खान की फिल्म ‘83’ में साथ नजर आने वाले हैं। रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे, वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी। इसके अलावा दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बनी ‘छपाक’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को मेघना गुलजार निर्देशित कर रही हैं।