शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. david warner dwayne bravo dance on akshay kumars bachchan paandey song maar khayegaa
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (16:28 IST)

क्रिकेटर्स पर चढ़ा 'बच्चन पांडे' का खुमार, 'मार खाएगा' गाने पर किया डांस

क्रिकेटर्स पर चढ़ा 'बच्चन पांडे' का खुमार, 'मार खाएगा' गाने पर किया डांस | david warner dwayne bravo dance on akshay kumars bachchan paandey song maar khayegaa
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म के गाने सामने आ रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का गाना 'मार खाएगा' रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
 
 
साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी, बच्चन पांडे से लॉन्च होनेवाला पहला गाना 'मार खाएगा' न केवल हवा पर राज कर रहा है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्वों पर रुझान भी स्थापित कर रहा है।
 
फिल्म में डेडली फिर भी पसंद करने योग्य गैंगस्टर बच्चन पांडे उर्फ ​​अक्षय कुमार को नायक के रूप के उग्र, डरावने और तेज गतिवाले व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करनेवाला यह गीत है। गाने में अक्षय कुमार के हुक स्टेप ने न केवल बॉलीवुड उद्योग को दिवाना बनाया हैं, बल्कि भौगोलिक सीमाओं को लांघते हुए डेविड वार्नर और ड्वेन ब्रावो सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी गाने की धुन पर नाच रहे हैं।
 
डेविड वॉर्नर ने बच्चन पांडे का हुक स्टेप करते हुए इंस्टाग्राम रील बनाया है। साथ ही वीडियो में अक्षय कुमार को टैग करते हुए पूछा कि क्या उन्हें पसंद आया। वॉर्नर ने अपनी आंखों से भी कुछ स्टेप किए हैं। 
 
यह व्यापक प्रसार साबित करता है कि कैसे टी-सीरीज़ की धुन न केवल भारतीय दर्शकों को बल्कि बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर को आकर्षित कर रही है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी है।
 
ये भी पढ़ें
'लॉक अप' ने लॉन्च के 48 घंटों में हासिल किए इतने मिलियन व्यूज