• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dangal Trailer, Aamir Khan
Written By

दंगल के ट्रेलर के लिए आमिर खान ने बनाई योजना

दंगल के ट्रेलर के लिए आमिर खान ने बनाई योजना - Dangal Trailer, Aamir Khan
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' इस वर्ष क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी। महावीर फोगट की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में आमिर खान पहलवान बने हैं। फिल्म के प्रदर्शन होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और आमिर फिल्म का ट्रेलर जारी कर 'दंगल' का माहौल बनाना चाहते हैं। 
पहले आमिर खान की योजना थी कि फिल्म के ट्रेलर को दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' के साथ दिखाया जाए, लेकिन फिर आमिर को लगा कि इन दो फिल्मों के शोर में कहीं उनकी फिल्म का ट्रेलर दब न जाए। इसलिए आमिर ने नई रणनीति बनाई है। 
 
अब वे दिवाली के पहले ही अपनी फिल्म का ट्रेलर जारी करेंगे। एक भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें ट्रेलर जारी होगा। इस कार्यक्रम में आमिर कई सेलिब्रिटीज़ को बुलाएंगे ताकि 'दंगल' के ट्रेलर को चर्चा मिले। 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' के साथ भी ट्रेलर को दिखाए जाएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
अजय ने दिया ऐसा गिफ्ट... डर गईं शिल्पा शेट्टी