दंगल के बाद आमिर खान की अगली फिल्म तय
दंगल के बाद आमिर खान की अगली फिल्म तय हो गई है। 'दंगल' रिलीज होने के बाद वे उस पर काम शुरू करेंगे। वे अपने पूर्व मैनेजर अद्वैत चंदन के निर्देशन में फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम पहले 'आज फिर जीने की तमन्ना है' बताया जा रहा था। आमिर 'सीक्रेट सुपरस्टार' को प्रोड्यूस तो कर ही रहे हैं, इस फिल्म में वो एक संगीतकार का किरदार निभाते हुए भी नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' की कहानी एक बच्चे और मां के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी दे रहे हैं, जबकि गानों के बोल कौसर मुनीर लिखेंगे। फिल्म 'तारे जमीन पर' के बाद आमिर की फिल्म में फिर एक बच्चा कहानी का मुख्य पात्र होगा। फिल्म की कहानी एक युवा सिंगर की है, जो संगीत की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहता है। फिल्म के अन्य कलाकारों की तलाश जारी है।(वार्ता)