सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dabangg 3 video song naina lade released watch salman khan sai manjrekar romantic chemistry
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (06:17 IST)

दबंग 3 का लव सॉन्ग 'नैना लड़े' का वीडियो हुआ रिलीज, सई मांजरेकर संग रोमांस करते दिखे सलमान खान

Dabangg 3
फिल्म 'दबंग 30 के मेकर्स ने 'नैना लड़े' के वीडियो के साथ इस सीजन को अधिक खास बना दिया हैं। रिलीज किए गए वीडियो में प्रशंसकों को चुलबुल पांडे की मासूमियत से भरपूर प्रेम कहानी से और करीब से रूबरू करवाया गया हैं जिसने फिल्म के प्रति अधिक उत्साहित कर दिया है।


सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, Dekhiye maasoom si Khushi ka beautiful sa gaana, #NainaLade
 
इस गाने में सलमान खान सई मांजरेकर के साथ नजर आ रहे हैं। इस गाने को जावेद अली ने आवाज दी है। वहीं इसे म्यूजिक साजिद- वाजिद ने दिया है। गाने के बोल दानिश सबरी के हैं। इस गाने में चुलबुल पांडे (सलमान खान) और खुशी (सई मांजरेकर) के बीच क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
 
सोशल मीडिया पर यह गाना रिलीज के बाद से ट्रेंड कर रहा है। सभी गानों का ज्यूकबॉक्स पहले ही रिलीज किया जा चुका है लेकिन इस वीडियो में आपको चुलबुल और ख़ुशी की प्रेम कहानी के बारे में अधिक गहराई से जानने का मौका मिलेगा। यह एक उत्साही और भावुक गीत है जो आपको निश्चित रूप से चुलबुल पांडे की ज़िंदगी के अतीत के बारे में जानने के लिए अधिक जिज्ञासु कर देगा।
 
साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।