शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn and film tanhaji the unsung warrior release in marathi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (16:09 IST)

अजय देवगन की 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' मराठी में भी होगी रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

Ajay Devgn
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में अजय के अलावा काजोल और सैफ अली खान भी अहम रोल में हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है।


हाल ही में रिलीज हुए तानाजी के ट्रेलर को दर्शकों ने खुब पसंद किया है। ऐसे में मेकर्स ने तय किया है कि मराठी दर्शकों के लिए इस फिल्म को मराठी में भी रिलीज किया जाएगा। खास बात है कि फिल्म अगले साल 10 जनवरी को दोनों भाषा में रिलीज की जाएगी।
तानाजी का मराठी ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज होगा। तानाजी मलुसरे मराठा थे यही वजह है कि मेकर्स ने इस फिल्म को मराठी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला किया है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने बताया कि इस फिल्म को मराठी भाषा में रिलीज करने का फैसला अजय ने लिया। उन्होंने कहा था कि फिल्म हर मराठी घर तक पहुंचनी चाहिए। निर्देशक के अनुसार अजय मानते हैं कि फिल्म को दो भाषाओं में रिलीज करने से दर्शक भी बढ़ेंगे।

तानाजी में अजय देवगन मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालूसरे की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि सैफ अली खान खलनायक उदयभान की भूमिका में हैं। वहीं फिल्म में काजोल तानाजी मलुसरे की पत्नी सावित्री मलुसरे के किरदार में दिखाई देंगी।
 

भूषण कुमार के साथ अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर तानाजी का मुकाबला दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें
रिश्ते के लिए 1 दबाएं, मंगनी के लिए 2 दबाएं : मजेदार है चुटकुला