लॉकडाउन में खुद को फिट रखने के लिए शाहरुख की बेटी सुहाना खान सीख रहीं ऑनलाइन बेली डांस
कोरोना वायरस के कारण लगभग पूरी दुनिया में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। सभी जिम और फिटनेस सेंटर भी बंद हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए घर पर योगा, एक्सरसाइज, जुम्बा और वेट लिफ्टिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी सेल्फ आइसोलेशन के दौरान ऑनलाइन बेली डांस सीख रही हैं और खुद को फिट रखने की कोशिश कर रही हैं। इससे जुड़ी उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे खुद उनकी टीचर संजना मुथरेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
इस तस्वीर में सुहाना खान और उनकी बेली डांस टीचर वीडियो कॉल पर एक-दूसरे से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'यह एक चैलेंज है, लेकिन नमुमकिन कुछ भी नहीं। सुहाना खान ऑनलाइन बेली डांस सीख रही हैं।'
सुहाना खान अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। ऐसे में खुद को एक्टिव और फिट रखने का उनका ये तरीका फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।