कोरोना वायरस : मदद के लिए आगे आए आमिर खान, 'लाल सिंह चड्ढा' के वर्कर्स की भी करेंगे सहायता
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा भारत एकजुट हो गया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी कोरोना से जंग लड़ने के लिए पीएम केअर्स फंड में दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान ने भी कोरोना वायरस के कहर के बीच मदद का हाथ बढ़ाया है।
आमिर खान ने पीएम केअर्स फंड के अलावा महाराष्ट्र सरकार की महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में भी पैसा दिया है। हालांकि धनराशि का खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
इसके अलावा आमिर खान ने ऐलान किया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के उन कर्मचारियों की मदद करेंगे जो दिहाड़ी पर काम करते हैं।
आमिर खान से जुड़े सूत्रों ने बताया, एक्टर ने पीएम केयर फंड, मुख्यमंत्री राहत कोष योजना महाराष्ट्र, फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन और कई एनजीओं में दान किया है। इसके साथ ही आमिर खान ने लॉकडाउन के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में लगे दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद की है। हालांकि, आमिर खान ने इस योगदान को सार्वजनिक न करने का फैसला किया है।