गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. फोकस
  4. Amitabh Bachchan, Hanuman Bhakt, Prayag ke Kotwal, Dr. Harivansh Rai Bachchan
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (11:10 IST)

हनुमान भक्त अमिताभ बच्चन इस मंदिर में हर साल दर्ज कराते हैं उपस्थिति

हनुमान भक्त अमिताभ बच्चन इस मंदिर में हर साल दर्ज कराते हैं उपस्थिति - Amitabh Bachchan, Hanuman Bhakt, Prayag ke Kotwal, Dr. Harivansh Rai Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हनुमान भक्त हैं। प्रयाग के कोतवाल कहे जाने वाले तथा संगम तट पर लेटे श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर में वे हर साल अरदास लगवाते हैं। 
 
बताया जाता है कि यहां के हनुमानजी में बिग बी की गहरी आस्था है। हर साल उनका प्रतिनिधि मुंबई से आता है। वह पूजा-अर्चना करवाता है। इस तरह से बिग बी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।  
 
वैसे इस मंदिर से उनका बचपन का नाता है। पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के साथ वे इस मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार आया करते थे। साथ में उनके छोटे भाई अजिताभ भी होते थे। 
 
1982 में जब कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ घायल हो गए थे और उनकी तबियत नाजुक हो गई थी तब अमिताभ के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने यहां पूजा-पाठ करवाई थी। यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन हवन करते समय ही पता चला कि अमिताभ अब ठीक हैं। 
 
इस घटना के बाद से ही अमिताभ का इस मंदिर और बजरंगी बली के प्रति आस्था बढ़ी और हर साल वे अपनी उपस्थिति की अर्जी यहां लगवाते हैं। अमिताभ के भाई अजिताभ ने भी यहां 51 किलो का पीतल का घंटा मंदिर में लगवाया है। 

ये भी पढ़ें
27 नक्षत्रों के 27 वृक्ष, जानिए आपके लिए कौनसा है फायदेमंद