'सीआईडी' शो के इंस्पेक्टर विवेक एक्टिंग छोड़ बने कॉलेज प्रोफेसर
vivek mashru: 90 के दशक में शुरू हो सीआईडी टीवी पर चलने वाले सबसे लंबे शोज की लिस्ट में शामिल हैं। आज भी लोग इस शो का रिपीट टेलीकास्ट देखना पसंद करते हैं। चाहे दया हो, अभिजीत हो, या फिर एसीपी प्रद्युमन इस शो के हर किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं। वीहं अब इस शो में इंस्पेक्टर विवेक का किरदार निभाने वाले एक्टर विवेक मशरू को लेकर एक खबर सामने आई है।
विवेक मशरू एक्टिंग छोड़कर अब प्रोफेसर बन गए हैं। वह अब बेंगलुरु में सीएमआर विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने विवेक की पुरानी तस्वीर शेयर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अगर आप इन्हें जानते हैं, तो आपका बचपन बेहद खास था।'
इसके बाद से ही विवेक सोशल मीडिया पर चा गए। इस बीच पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये अब मेरे भाई के कॉलेज में प्रोफेसर हैं। मैं मजाक नहीं कर रहीं। इसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने विवेक लिंक्डइन प्रोफाइल खोज निकाली, जिसके बाद फैंस सरप्राइज हो गए। लिंक्डइन प्रोफाइल देखने के बाद पता चला कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएमआर यूनिवर्सिटी के लेकसाइड कैंपस में विवेक बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं।
वही विवेक ने भी अपनी वायरल तस्वीर पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'इतने प्यार और तारीफ के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया।
विवेक यहां कॉमन कोर करिकुलम विभाग (डीसीसीसी) में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं। इससे पहले वो इंडस वैली स्कूल के मार्केटिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं।