रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cannes film festival 2022 hina khan to walk the red carpet
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 मई 2022 (14:29 IST)

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कॉर्पेट पर एक बार फिर जलवा बिखेरेंगी हिना खान

Cannes Film Festival
साल 2019 में फ्रेंच रिवेरा में प्रभावशाली शुरुआत करने के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में वापसी करने जा रही हैं। हिना खान ने 2019 में कान्स रेड कार्पेट पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए सुर्खियां बटोरीं थीं। कोरोना की वजह से दो साल बाद कन्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान अपनी इंडो इंग्लिश फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' को प्रमोट करने के लिए इस बार रेड कार्पेट का हिस्सा बनने जा रही हैं। साल 2019 में हिना खान कान्स के इतिहास में सबसे चर्चित भारतीय हस्तियों में से एक बन गईं थी। इस बार सभी की निगाहें हिना पर टिकी हुई हैं। 
 
हिना ने मई में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पे लुक की तैयारी शुरू कर दी है और वह जल्द ही इसके लिए फ्रांस जाएंगी। हालांकि हिना के कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ के शामिल होने के बारे में अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
बता दें ‍कि कान्स 2022 में कई भारतीय सितारें हिस्सा लेने जा रहे हैं। फेस्टिवल में शामिल होने वाले स्टार्स उद्घाटन के दिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में रेड कार्पेट पर वॉक करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
बेटी के अस्पताल से घर आने के बाद काम पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा