• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bruna Abdullah, Jitendra Bhagavatula, Hot Photo
Written By

डेनिम जैकेट पहनी हुई यह हीरोइन लग रही है हॉट

ब्रुना अब्दुल्ला
'ग्रैंड मस्ती', 'जय हो' और 'आई हेट लव स्टोरीज' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के तौर पर आने वाली ब्रुना अब्दुल्ला को उनकी खूबसूरती की वजह से जाना जाता है। इंस्टाग्राम पर उनके हॉट और सेक्स अपील फोटो की वजह से उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 
हाल ही में ब्रुना की ताजा तस्वीर आई है जिसमें वे जबर्दस्त हॉट लग रही हैं। घुटने पर बैठी इस हीरोइन का यह फोटो फोटोग्राफर जितेन्द्र भगवतला ने पोस्ट किया है। उन्होंने एक डार्क हरे रंग की रंग की ड्रेस पहन रही है जिसके ऊपर एक डेनिम जैकेट भी पहनी है और उस पर फंकी एसेसरीज। 
 
ब्रुना को नीती एस. गोयनका ने स्टाइल किया है जिसने हाल ही में ब्रुना के ब्रालेस लुक को भी स्टाइल किया था जिसकी तस्वीर वायरल हो गई थी। 
ये भी पढ़ें
पार्टिशन : 1947 की कहानी