सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Breathe: Into The Shadows: Shruti Bapna Opens Up On Playing Homosexual & intimate lesbian scenes
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (17:12 IST)

Breathe 2 में समलैंगिक किरदार और इंटीमेट सीन्स को लेकर श्रुति बापना ने कही ये बात

Breathe 2 में समलैंगिक किरदार और इंटीमेट सीन्स को लेकर श्रुति बापना ने कही ये बात - Breathe: Into The Shadows: Shruti Bapna Opens Up On Playing Homosexual & intimate lesbian scenes
एक्ट्रेस श्रुति बापना ने वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ में पहली बार एक समलैंगिक का किरदार निभाया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस थ्रिलर सीरीज में साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन के साथ लिपलॉक सीन भी दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि समलैंगिक भूमिका निभाने को लेकर वह आशंकित नहीं थीं।



यह पूछे जाने पर कि क्या वह अंतरंग समलैंगिक दृश्य करने के बारे में आशंकित थीं, श्रुति ने बताया कि ‘जब मुझे यह रोल मिला, तो मैंने इन अंतरंग दृश्यों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा। हां, एक एक्ट्रेस के रूप में यह आसान नहीं है। किसी को भी संकोच हो सकता है।’



उन्होंने आगे बताया कि ‘जब मुझे यह सीन मिला, तो मैंने इसपर फोकस नहीं किया। मैंने पूरी मेहनत अपने किरादार नताशा को एक समलैंगिक महिला के रूप में समझने के लिए की। मेरे लिए उस महिला के मनोविज्ञान को समझना बहुत दिलचस्प था।’

श्रुति कहती हैं कि उन्हें पता था कि इस सीन को सही समझा जाएगा। यह सही इरादे के साथ शूट किया गया था।



उनके प्रदर्शन पर परिवार ने क्या प्रतिक्रिया दी है? इस पर उन्होंने कहा कि ‘वे सभी बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वे इसलिए भी खुश हैं कि मुझे इतना स्क्रीन स्पेस मिला है। यह उनके लिए काफी राहत भरा था और मेरे लिए भी। इसके अलावा, वे सच में मेरे प्रदर्शन से खुश हैं’।

‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ में अभिषेक बच्चन और अमित साध ने अहम भूमिका निभाई है। अभिषेक बच्चन ने इस शो के जरिये डिजिटल डेब्यू किया है। ये वेब सीरीज साल 2018 में आई आर माधवन की वेब सीरीज ‘ब्रीद’ का सीक्वल है।
ये भी पढ़ें
मुंबई की सड़कों पर साइकिल दौड़ाते नजर आए रणबीर कपूर, देखिए वीडियो