बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. gauri khan shares an interesting print socks photo
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (17:04 IST)

गौरी खान ने शेयर की ऐसी तस्वीर कि फैंस पूछने लगे उनका हालचाल

गौरी खान ने शेयर की ऐसी तस्वीर कि फैंस पूछने लगे उनका हालचाल - gauri khan shares an interesting print socks photo
शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल में से एक हैं। गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियां देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस काफी कंफ्यूज हो गए और उनकी खैरियत पूछने लगे।

 
दरअसल गौरी ने अपने एक पैर में मोजे पहने हुए तस्वीर शेयर की थी। इस मोजे पर काफी दिलचस्प प्रिंट को देखा जा सकता है और गौरी इन्हें पहने हुए नजर आई थीं। गौरी ने जैसे ही इस तस्वीर को अपलोड किया, फैंस काफी कंफ्यूज हो गए और उनसे उनका हाल-चाल लेने लगे।
 
इस तस्वीर को देखकर कई फैंस को लगा कि गौरी के पैर में चोट लगी है। कई फैंस को इस मोजे का प्रिंट देखकर ऐसा भी लगा कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। चूंकि गौरी ने इन जुराबों के बारे में इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था इसलिए फैंस का ये कंफ्यूजन जल्द ही दूर भी हो गया। उन्होंने डिजाइनर मोजे पहन रखे हैं जिसके चलते फैंस को थोड़ा कंफ्यूजन हो गया।
 
इससे पहले गौरी ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में गौरी पेंटिंग करते हुए नजर आई थीं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग कर रही हूं और अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं। क्रिएटिविटी वाकई थेरेपी की तरह काम करती है।
 
वही गौरी के पति शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे लंबे समय से पर्दे से दूर है। शाहरुख की आखिरी फिल्म जीरो थी जो दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आई थीं।  
 
ये भी पढ़ें
Breathe 2 में समलैंगिक किरदार और इंटीमेट सीन्स को लेकर श्रुति बापना ने कही ये बात