गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Tiger Zinda Hai, Dutt, Padmavati
Written By

बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराएंगी टाइगर जिंदा है और दत्त... कौन सी फिल्म हटी?

बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई छोटी-बड़ी टक्कर होने लगी है, लेकिन सलमान खान की फिल्म से टकराना कोई पसंद नहीं करता।


इस वर्ष क्रिसमस पर 'टाइगर जिंदा है' और 'दत्त' एक ही दिन प्रदर्शित करने की घोषणा की गई है, लेकिन सभी जानते हैं ये टक्कर संभव नहीं है। किसी एक को तो हटना पड़ेगा और हुआ भी ऐसा ही। 
कौन सी फिल्म हटी... अगले पेज पर

संजय दत्त के जीवन पर 'दत्त' नामक फिल्म बन रही है जिसे कई ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले राजकुमार हिरानी बना रहे हैं। एक फिल्म से हिरानी जैसे निर्देशक जुड़े हैं तो दूसरे से सलमान खान जैसे सुपरस्टार। मुकाबले में तो सलमान भारी पड़ते हैं और यह बात 'दत्त' से जुड़े लोग भी जानते हैं। संजय दत्त भी नहीं चाहते कि उनके जीवन पर बन रही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करे। लिहाजा इस फिल्म को सामने से हटा लिया गया है। 
ये होगी नई रिलीज डेट... अगले पेज पर

सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का शेड्यूल गड़बड़ हो गया है। नवंबर में इसे रिलीज करने की योजना है, लेकिन अब फिल्म का नवंबर तक पूरा होना मुश्किल है। 17 नवंबर को इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाना था, लेकिन अब यह संभव नहीं है। लिहाजा दत्त को नवंबर में शिफ्ट कर दिया गया है और टाइगर जिंदा है क्रिसमस पर रिलीज होने वाली सोलो फिल्म होगी।