• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Tiger Shroff, Sajid Nadiadwala
Written By

बागी का बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा?

बागी
बागी के निर्माताओं ने आधी बाजी तब ही जीत ली थी जब 'बागी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला और युवाओं में इस फिल्म ने हलचल मचा दी। कई लोगों ने ट्रेलर देख ही निर्णय ले लिया कि वे बागी देखेंगे। 
 
टाइगर श्रॉफ के स्टंट्‍स कमाल के दिख रहे हैं और इससे यह बात तय हो गई है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करेगी। पहले दिन का आंकड़ा आठ से दस करोड़ रुपये तक भी रह सकता है और पहला वीकेंड तीस करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। 
फिल्म का बजट लगभग चालीस करोड़ रुपये है। इसे साजिद नाडियाडवाला ने बनाया है जो एक प्रतिष्ठित निर्माता हैं। इनकी फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स ऊंचे दामों में बिकते हैं। फिल्म 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर मुनाफे में आ सकती है और इस बात की पूरी उम्मीद है। 
 
फिल्म को लेकर अच्छा माहौल है और इसे देख कहा जा सकता है कि 'बागी' का बॉक्स ऑफिस सफर आसान और अच्छा रहेगा।