शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. boney kapoor to remake badhaai ho in tamil telugu and malayalam
Written By

इस सुपरहिट फिल्म का साउथ रीमेक बनाएंगे बोनी कपूर, खरीदें राइट्स

Boney Kapoor
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' ने सभी का दिल जीत लिया था। कॉमिडी ड्रामा इस फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने जमकर तारीफ की थी। इस फिल्म की सक्सेस के बाद अब बोनी कपूर इसे चार भाषाओं में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।


खबर है कि बोनी कपूर ने बधाई हो के राइट्स खरीद लिए हैं। वो इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में बनाना चाहते हैं। फिल्म 25 साल के एक लड़के (आयुष्मान खुराना) की कहानी है, जो दिल्ली का रहने वाला है और उसे पता चलता है कि इतने सालों बाद उसकी मां फिर से प्रेग्नेंट हैं। इसमें दिखाया गया है कि मिडल ऐज में पैरंट्स की प्रेग्नेंसी से फैमिली पर क्या असर पड़ता है।

एक रिपोर्ट की माने तो बोनी कपूर ने कहा है कि हां मैंने साउथ की चार भाषाओं में फिल्म बनाने के लिए राइट्स ले लिए हैं। यह फिल्म सभी  को बेहद पसंद आने वाली है जिसकी वजह से मैं इसका रीमेक बना रहा हूं। मैंने अभी तक इस बात का निर्णय नहीं लिया है कि पहले यह फिल्म तमिल में या तेलगु में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म पर काम जारी है।
 
बोनी कपूर शूजीत सरकार की फिल्म पिंक का भी साउथ में रीमेक बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा 'पिंक' के हिंदी वर्जन ने लोगों का दिल जीत लिया था मुझे विश्वास है फिल्म का साउथ वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें
कलंक में आलिया भट्ट के डांस से इम्प्रेस हुईं कैटरीना कैफ, सोशल मीडिया पर की तारीफ