राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत, 25 अगस्त को जमानत याचिका पर सुनवाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को अश्लील फिल्म बनाने और एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। राज कुंद्रा लगातार जमानत के लिए याचिका दाखिल कर रहे थे।
वहीं अब राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से अंतरिम राहत दी है। उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर 25 अगस्त को फैसला लिया जाएगा। राज कुंद्रा ने साल 2020 में साइबर पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में जमानत की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
बता दें कि राज कुंद्रा अभी जिस मामले में जेल में बंद है, साइबर सेल का मामला इससे अलग है। इस मामले की जांच पिछले साल से महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही है। साइबर सेल ने ही एफआईआर दर्ज किया था जिसके राज कुंद्रा आरोपी हैं। इस मामले में कुंद्रा का बयान भी दर्ज हुआ था।