बॉलीवुड का बड़ा सितारा अब करेगा यह काम
बॉलीवुड में देओल एक अलग ही पहचान रखता है, फिर बात चाहे धर्मेंद्र की हो या सनी की या फिर बॉबी देओल की, लेकिन फिल्मों से अब इस परिवार की मौजूदगी लगभग खत्म हो चुकी है।
सनी देओल की पिछली फिल्म 'घायल वंस अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर जरूर एक संकेतभर दिया है। बावजूद इसके फिल्मों से यह दोनों भाई करीब-करीब नदारद ही हैं।
इसी कारण बॉबी देओल ने अपने लिए नया जॉब खोज लिया है। अब बॉबी देओल को फिल्में करने में रुचि नहीं है इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि बॉबी के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है। कोई बॉबी को फिल्म में लेगा भी या नहीं इसका भी कुछ पक्का नहीं है
खबरों के मुताबिक बॉबी ने मुंबई को छोड़ दिल्ली का रुख किया है। बॉबी एक क्लब में बतौर डिस्क जॉकी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। जानकारी के मुताबिक बॉबी देओल अब एक क्लब में अपनी धुनों पर नचाएंगे।