गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bollywood News, Riteish Deshmukh, Genelia Deshmukh, Rahyl Deshmukh, Twitter
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 12 जून 2016 (22:14 IST)

रितेश, जेनेलिया ने अपने दूसरे बेटे का नाम रखा 'राहिल'

रितेश, जेनेलिया ने अपने दूसरे बेटे का नाम रखा 'राहिल' - Bollywood News, Riteish Deshmukh, Genelia Deshmukh, Rahyl Deshmukh, Twitter
मुंबई। बॉलीवुड की जोड़ी रितेश और जेनेलिया देशमुख ने अपने दूसरे बेटे का नाम राहिल रखा है। 2012 में शादी के बंधन में बंधी इस जोड़ी को एक और बेटा रियान है। रितेश देशमुख ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर यह जानकारी साझा की।
टि्वटर पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, नन्हे देशमुख का नाम 'राहिल' है। टि्वटर पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में काले रंग की पृष्ठभूमि में उनके बेटे का नाम 'राहिल' गुलाबी रंग के अक्षरों में लिखा है।
'मस्ती' के अभिनेता इस महीने की शुरुआत में अपने दूसरे बेटे के पिता बने। अपने पति की ओर से पोस्ट की गई बच्चे के नाम वाली तस्वीर को रिट्वीट करते हुए जेनेलिया ने लिखा, 'राहिल रितेश देशमुख'। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इथोपिया के लोगों के लिए सभी फिल्मों से ऊपर है 'मदर इंडिया'