शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott 3 vada pav girl aka chandrika gera dixit reveals per day earning
Last Modified: रविवार, 23 जून 2024 (12:30 IST)

Bigg Boss OTT 3 : वडा पाव बेचकर हर दिन इतना कमाती हैं चंद्रिका दीक्षित, सुनकर घरवालों के उड़े होश

bigg boss ott 3 vada pav girl aka chandrika gera dixit reveals per day earning - bigg boss ott 3 vada pav girl aka chandrika gera dixit reveals per day earning
Bigg Boss OTT 3: वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित गेरा 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री कर चुकी हैं। सड़क किनारे वडा पाव का ठेला लगाकर मशहूर हुईं चंद्रिका की लशइफ काफी स्ट्रगल से भरी रही है। हालांकि वह अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। 
 
चंद्रिका भले ही एक छोटे से ठेले पर वडा पाव बेचती हैं, लेकिन उनकी एक दिन की कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में चंद्रिका ने अपनी कमाई का राज खोला है। इसके साथ ही उन्होंने अपने से जुड़े कई विवादों पर भी बात की। 
 
अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत के दौरान चंद्रिका ने खुलासा किया कि वह वडा पाव बेचकर रोजाना 40,000 रुपए कमाती हैं. इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया। चंद्रिका उन नफरत करने वालों को जवाब दिया जो उन्हें ये कहकर ट्रोल करते हैं। उन्होंने कहा, 'लोग कमेंट करते हैं ये उनका काम है। कई तो ऐसे भी है जो किसी किसी दूसरे की कहा‍नी और संघर्ष को जाने ‍बिना उनकी लाइफ पर कमेंट करते हैं। 
 
चंद्रिका दीक्षित ने कहा, अरे यार मैं तो मेहनत कर रही हूं ना यार, तुम भी करो, मत नेटफ्लिक्स चलाओ, मत रहो फोन पर, बाहर निकलो, छोड़ो अपने बाप के पैसे को। 
 
वहीं घर में एंट्री करने से पहले चंद्रिका ने अनिल कपूर के सामने अपने ऊपर लगाए गए कई आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, चंद्रिका एक ऐसी व्यक्ति हैं जो काम करने से कभी नहीं कतरा सकती हैं। मेरे पति मुझसे कहते रहते हैं, तुम्हें कभी-कभी आराम भी करना चाहिए। काम करने से मुझे नहीं लगता मुझे कोई फर्क पड़ने वाला है। मैं हर किसी को बताना चाहती हूं कि आज तक मैं अपनी दुकानों के बर्तन साफ ​​करती हूं और वड़ा पाव खुद बनाती हूं, काम से नहीं डरती मैं।
ये भी पढ़ें
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, सालों बाद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी