• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 18 contestant Digvijay Rathees girlfriend Unnati Tomar announces break up
Last Updated : शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (17:24 IST)

Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल, गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप का ऐलान

Bigg Boss 18 contestant Digvijay Rathees girlfriend Unnati Tomar announces break up - Bigg Boss 18 contestant Digvijay Rathees girlfriend Unnati Tomar announces break up
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुखिँयों में हैं। 'बिग बॉस' के घर में कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में इस शो में दिग्विजय राठी की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। लेकिन इस शो में एंट्री करते ही दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ में भूचाल आ गया है। 
 
दरअसल दिग्विजय के 'बिग बॉस 18ऐ में जाते ही उनकी गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर ने उनसे ब्रेकअप का अनाउंसमेंट कर दिया है। उन्नति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखकर दिग्विजय संग ब्रेकअप की घोषणा की है। उन्होंने क्लियर किया कि अब राठी के साथ कोई संबंध नहीं है।
 
Screen Shot
उन्नति ने अपने फैंस से रिक्वेस्ट की कि अब वे उन्हें 'दिग्नाती' न कहें और ये भी मेंशन किया कि वह बिग बॉस 18 में राठी को सपोर्ट नहीं कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अपने ब्रेकअप करने का कारण नहीं बताया है।
 
उन्नति ने लिखा, हॉय क्यूटीज आप सभी से रिक्वेस्ट है कि किसी भी 'दिग्नाती' रील या एडिट में मुझे मेंशन ना करें। साथ ही, 'दिग्नाती' को सपोर्ट करने में अपना टाइम बर्बाद न करें। इंडीविजुअली हम दोनों को सपोर्ट करें। जैसा कि आप देख सकते हैं, मुझे दिग्विजय की पीआर टीम द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए प्लीज मुझे दिग्विजय से रिलेटिड किसी भी चीज़ के लिए स्पैम न करें।
 
उन्होंने लिखा, अगर मैं उनका सपोर्ट करना चाहती हूं, तो मैं करूंगी। अब तक मुझे एहसास हो गया है कि उन्हें मेरा सपोर्ट या कुछ भी नहीं चाहिए। इसलिए मैं आधिकारिक तौर पर उनसे अलग हो रही हूं। मेरा आत्म-सम्मान हर चीज से ऊपर है, जिसे मैं कुछ समय से खो रही हूं। 
 
बता दें कि, दिग्विजय सिंह राठी और उन्नति तोमर की मुलाकात स्प्लिट्सविला एक्स5 के सेट पर हुई और यहीं से उन्होंने डेटिंग शुरू की थी। दिग्विजय सिंह राठी ने भी 'स्प्लिट्सविला' और 'रोडीज' जैसे रियलिटी शोज में अपना दमखम दिखाया है। वह एक बार मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए बीच मैच में मैदान में भी पहुंच गए थे। 
 
ये भी पढ़ें
Indian Idol 15 : सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रागिनी शिंदे हुईं टॉप 15 से बाहर, बादशाह को आया गुस्सा