गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 contestant sana raees khan in trouble complaint filed in bar council
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (16:17 IST)

'बिग बॉस 17' के घर में एंट्री करके मुसीबत में फंसीं आर्यन खान की वकील, दर्ज हुई शिकायत

'बिग बॉस 17' के घर में एंट्री करके मुसीबत में फंसीं आर्यन खान की वकील, दर्ज हुई शिकायत | bigg boss 17 contestant sana raees khan in trouble complaint filed in bar council
Sana Raees Khan: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का आगाज हो चुका है। इस बार शो में अलग-अलग फिल्ड के दिग्गजों ने हिस्सा लिया है। शो में हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी वकील सना रईस खान भी बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं। सना ड्रग केस मामले में जेल गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वकील भी थीं।
 
'बिग बॉस 17' में आना सना रईस खान को भारी पड़ गया है। शो का हिस्सा बनने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। शो में सना की भागीदारी का विरोध करते हुए वकील आशुतोष दुबे ने आपत्ति जताई है और कहा है कि यह बार काउंसिल के जरिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन है। 
 
वकील आशुतोष दुबे ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सना के खिलाफ एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, मैंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है कि वकील सना रईस खान ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया है, जो बार काउंसिल के नियमों का उल्लंघन है।
उन्होंने लिखा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया रूल्स के नियम 47 से 52 के अनुसार, एक वकील किसी दूसरे रोजगार के जरिए अन्य कमाई नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 49(1)(सी) प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को अन्य क्षेत्रों में पूर्णकालिक रोजगार करने से प्रतिबंधित किया गया है।
 
सना रईस खान एक क्रिमिनल वकील हैं। वो बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। उनका नाम कई हाई-प्रोफाइल केस से जुड़ा है। वह शीना बोरा हत्याकांड से लेकर आर्यन खान के ड्रग्स केस तक जुड़ी हैं। लेकिन अब शिकायत दर्ज होने केबाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अब वकालत नहीं कर पाएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
खुशाली कुमार की 'स्टारफिश' का फर्स्ट लुक रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म