सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 ankita lokhande and vicky jain relationsipin trouble
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (12:12 IST)

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हुआ मनमुटाव!

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हुआ मनमुटाव! | bigg boss 17 ankita lokhande and vicky jain relationsipin trouble
Bigg Boss 17: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का आगाज हो चुका है। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट शिरकत की है। हर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आने वाले इस कपल के बीच बिग बॉस के घर में पहुंचे ही मनमुटाव हो गया है।
 
अंकिता लोखंडे शो की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं लेकिन पति की हरकतों से नाराज होकर वह कमजोर पड़ती जा रही हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता को अपने पति विक्की से परेशान होते देखा जा सकता है। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता पति के सामने रोते नजर आ रही हैं। 
 
वीडियो में अंकिता कह रही हैं, बहुत कैजुअल ले रहे हो तुम इस रिश्ते को। तुमने मुझे घर से आकर बोला था हम सब साथ रहेंगे। हम दोनों तो कही नहीं हैं। बिग बॉस में मैं क्यों जा रही थीं क्योंकि मेरे पास कोई सपोर्ट नहीं हैं। मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती मेरे को मेरा इंसान हर्ट कर सकता हैं। मैं अकेली हूं। 
 
वहीं बिग बॉस के लाइव फीड में‍ दिखाया गया कि अंकिता, ईशा से विक्की के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि मुझे नहीं बात करना किसी के भी सामने। वह ऐसा ही है, कोई नया आता है तो उनके साथ हाहा-हीही करेगा, लेकिन मुझे अकेला छोड़ देगा। मैं ये शो नहीं करने आई हूं। मुझे घर जाना है। 
 
बता दें कि विक्की कौशल को पहले ही दिन बिग बॉस की फटकार भी पड़ चुकी है। दरअसल, इस सीजन में शो की थीम दिल, दिमाग और दम है, जिसके लिए घर में तीन अगल-अलग बेडरूम बनाए गए हैं। मकान नं-1, दिल का है, मकान नं-2, दिमाग का और मकान नं-3 दम का। 
 
अंकिता लोखंडे ने दिल का कमरा चुना था। अंकिता की राह पर विक्की जैन ने भी दिल का कमरा चुना, जबकि उन्हें पूरे समय अपना दिमाग चलाते देखा गया। इसके बाद उन्हें बिग बॉस ने डांट लगाई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन की 'फाइटर' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म