खबरों के अनुसार टीआरपी चार्ट में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे बिग बॉस 15 में मेकर्स शहनाज गिल को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर सकते हैं। मेकर्स ने इसके लिए शहनाज को अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही शहनाज गिल ने लाइमलाइट से दूरी बनाई हुई हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पहले शहनाज उनके साथ बिग बॉस 15 के घर में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार टास्क खेले थे।