रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 salman khan shouted on shamita shetty
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (12:11 IST)

Bigg Boss 15 : शमिता शेट्टी का बिहेवियर देखकर भड़के सलमान खान, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

Bigg Boss 15 : शमिता शेट्टी का बिहेवियर देखकर भड़के सलमान खान, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस - bigg boss 15 salman khan shouted on shamita shetty
टीवी का कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' के घर में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। जैसे-जैसे शो फाइनल के करीब पहुंच रहा है, वैसे ही शो में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड शुक्रवार को यानि 31 दिसंबर को देखने को मिलने वाला है।

 
31 दिसंबर की रात जहां घर में जमकर मस्ती और धमाल होगा वहीं सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाएंगे। शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोमो में सलमना अभि‍जीत बिचुकले और शमिता शेट्टी पर नाराज होते दिख रहे हैं। 
 
प्रोमो में अभिजीत जम्हाई लेते हुए नजर आते हैं। इसके बाद सलमान नाराज होते हुए कहते हैं, नींद आ रही है बिचुकले जाओ बिस्तर पर जाके सो जाओ। ये सब मेरे साथ नहीं चलेगा। सो जाओ। अभिजित सलमान से माफी मांगते हैं, लेकिन सलमान चिल्लाकर उन्हें चुप करा देते हैं।
 
इसके बाद सलमान शमिता पर उनके बिहेवियर को लेकर भड़क जाते हैं। वह शमिता को कहते हैं उनका राखी सावंत के प्रति व्यवहार गलत है। इसके बाद शमिता चिल्लाते हुए कहती हैं, मैं सेम एटिट्यूड के साथ किसी और पर नहीं चढ़ने वाली हूं। आप मुझे कह रहे हैं कि मेरा एटिट्यूड इसके (राखी सावंत) साथ गलत है। मुझे नहीं पता।
 
शमिता की बात सुनकर सलमान अपना आपा खो देते हैं और वह एक्ट्रेस को बीच में टोकते हुए नजर आते हैं। प्रोमो मे दिख रहा है कि सलमान खान गाली का प्रयोग भी कर रहे हैं। इसके बाद शमिता रोने लगती हैं और वहां से उठकर चली जाती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बर्फीली वादियों में अनन्या पांडे की बहन ने मंगेतर संग लिया हॉट बाथ का मजा, बोल्ड तस्वीरें वायरल