बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 14: Vikas Guptas name removed from guest list, calls out fake human being
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (18:43 IST)

Bigg Boss 14 की गेस्ट लिस्ट से नाम हटाए जाने से विकास गुप्ता नाराज, साधा ‘Fake Human Being’ पर निशाना

Bigg Boss 14 की गेस्ट लिस्ट से नाम हटाए जाने से विकास गुप्ता नाराज, साधा ‘Fake Human Being’ पर निशाना - Bigg Boss 14: Vikas Guptas name removed from guest list, calls out fake human being
सलमान खान का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 14’ 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। बीते दिनों खबर आई थी कि बिग बॉस के मास्टरमाइंड प्रोड्यूसर विकास गुप्ता शो के 14वें सीजन में बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं। लेकिन आखिरी वक्त पर मेकर्स ने ‘बिग बॉस 14’ की गेस्ट लिस्ट से विकास गुप्ता का नाम हटा दिया है।

रिपोर्ट के मु‍ताबिक, विकास गुप्ता ने ‘बिग बॉस 14’ के लिए अपने कुछ प्रॉजेक्ट्स भी होल्ड पर डाल दिए थे ताकि इस सीजन के लिए वह अपनी तारीखें निकाल सकें। इस बारे में जब विकास गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कन्फर्म किया कि वह ‘बिग बॉस 14’ में नहीं जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हां, मुझे बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया था और मैं इसके लिए तैयार भी था, लेकिन लगता है कि उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है। मैं अब नहीं जा रहा हूं। पर कोई बात नहीं।”



इसी बीच विकास गुप्ता ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उनका गुस्सा साफ नजर आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के ‍लिए इंसाफ की मांग करने के कारण उनसे काम छीन लिया गया है। उनके शब्दों से लग रहा है कि शायद उनका इशारा सलमान खान की तरफ है।

उन्होंने लिखा, “सिर्फ इसलिए कि मैं सुशांत सिंह राजपूत के लिए सच को साथ दे रहा हूं, तुमने मेरे काम और रोजी-रोटी पर हमला किया। हमेशा इज्जतदार रहने के बावजूद तुम्हारे कामों ने साबित किया कि तुम Fake Human Being हो। तुम्हारे रसूख से मुझे कुछ प्रॉजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ सकता है, लेकिन मैं न सिर्फ सर्वाइव करूंगा बल्कि सफल भी होऊंगा।”



हाल ही में कलर्स चैनल ने सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के घर में एंट्री लेने के प्रोमो शेयर किए हैं।







बताते चलें, विकास गुप्ता ‘बिग बॉस 11’ में रनर-अप रहे थे। वो शो के 12वें और 13वें सीजन में गेस्ट बनकर शामिल हो चुके हैं।