शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 pavitra punia abused gauhar khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (13:49 IST)

Bigg Boss 14 : पवित्रा पुनिया ने गौहर खान को दी गालियां, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात

Bigg Boss 14 : पवित्रा पुनिया ने गौहर खान को दी गालियां, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात - bigg boss 14 pavitra punia abused gauhar khan
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' हर एपिसोड के साथ रोमांचक होता जा रहा है। इस बार शो में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान तुफानी सीनियर्स के रूप में शामिल हुए है। टास्क के दौरान जूनियर्स और सीनियर्स के बीच काफी बहस हो रही हैं।

 
वहीं, एक टास्क के दौरान पवित्रा पुनिया और गौहर खान आपस में भिड़ गए। दरअसल, टास्क के दौरान जब गौहर खान जीत गईं, तो पवित्रा पुनिया इतना गुस्सा हो गईं कि उन्होंने गौहर को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। निक्की तंबोली से बातचीत करते हुए पवित्रा पुनिया ने गौहर को गालियां दीं। गौहर खान को लाल परी बुलाते हुए पवित्रा ने गालियां दीं।
पवित्रा ने कई बार अपशब्दों को इस्तेमाल किया। गौहर को रूल की किताब बताया। पवित्रा ने गौहर खान को बायस्ड बताया। निक्की से बातचीत में पवित्रा ने ये भी कहा कि हिना और गौहर ने टास्क में गैंगअप किया और सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ टास्क खेला। पवित्रा ने कहा कि मैं अब इन्हें बताऊंगी।
 
शो के दौरान गौहर को नहीं मालूम था कि उनके बारे में ये सब बातें की गई हैं। लेकिन अब गौहर खान बिग बॉस हाउस से निकल चुकी हैं। ऐसे में मंगलवार का एपिसोड देखने के बाद गौहर खान ने पवित्रा की ये बातें सुनीं। पवित्रा की बातें सुनने के बाद गौहर ने इस पर रिएक्ट भी किया है।
 
गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा, 'लाल परी, सच में। हारने वाला हमेशा जहर ही उगलता है। काश एक महिला को ये पता होता कि उसकी जुबान ही उसकी ताकत है।' गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
बता दें कि टास्क के दौरान गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला में भी काफी बहस हो गई थी। दरअसल, टास्क के दौरान खींचातानी की वजह से दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है। बाद में एजाज खान, गौहर के सपोर्ट में आते हैं और सिद्धार्थ से झगड़ने लगते हैं।
 
ये भी पढ़ें
एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला को शख्स भेज रहा था अश्लील तस्वीरें, कविता कौशिक ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस से की शिकायत