शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bullets, Sunny Leone, Karishma Tanna
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (19:17 IST)

सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना की फिल्म बनी वेबसीरिज 'बुलेट्स', ट्रेलर में दिखी हॉटनेस

सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना की फिल्म बनी वेबसीरिज 'बुलेट्स', ट्रेलर में दिखी हॉटनेस - Bullets, Sunny Leone, Karishma Tanna
सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना को लेकर 2015 में एक फिल्म बन रही थी जिसका नाम था 'टीना एंड लोलो'। यह फिल्म बनना शुरू हुई और डिब्बा बंद हो गई। कोई खबर सुनने को नहीं मिली कि आखिर फिल्म रिलीज क्यों नहीं हुई। 



 
अब ओटीटी का जमाना है और प्लेटफॉर्म्स को दिखाने के लिए कंटेंट चाहिए। बस, टीना एंड लोलो को वेबसीरिज की शक्ल दे दी गई है। नाम भी नया रखा गया है- बुलेट्स। ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। एमएक्स प्लेयर पर ये सीरिज 30 अक्टोबर से दिखाई जाएगी। 


 
देवांग ढोलकिया द्वार निर्देशित इस फिल्म (सीरिज) में सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना का सेक्सी अवतार नजर आ रहा है। साथ में ये दोनों एक्शन करती भी नजर आ रही हैं। 
 
 
दो मिनट लंबे इस ट्रेलर में टीना और लोलो की जिंदगी की झलक देखने को मिल रही है। ये दोनों दो देशों के बीच होने वाली हथियारों की गैर कानूनी डील में उलझती हैं। पुलिस और गुंडे पीछे लग जाते हैं और दोनों अपने आपको बचाने में लग जाती हैं। 


 
सनी और करिश्मा की जुगलबंदी दर्शकों को कितना पसंद आती है, देखने वाली बात होगी। 
ये भी पढ़ें
श्वेता तिवारी ने हॉट फोटो शूट क्यों कराया था, जानिए