दरअसल, राखी ने अर्शी को बाथरूम क्लीन करने को कहा, लेकिन अर्शी सफाई करने के लिए एक शर्त रखती हैं। अर्शी कहती हैं कि मैं तभी सफाई करूंगी जब आप मुझे बिग बॉस के मॉल से कुछ गिफ्ट देंगी। इसके जवाब में राखी कहती हैं, तेरी लाश का कफन मिलेगा।
राखी की बात सुनकर अर्शी कहती हैं कि अगर मेरे परिवार ने ये सुन लिया तो वो यहीं आकर राखी को थप्पड़ मार देंगे। यहां तक कि अली गोनी भी राखी को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से मना करते हैं। इसके बाद अर्शी, बिग बॉस से अपील करती हैं कि राखी के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
जब मामला बढ़ जाता है तब राखी बताती हैं कि कुछ दिनों पहले अर्शी ने कहा था, 'हार्ट अटैक आके तू मर जाए, तेरी कब्र खोद रखी है।' लेकिन तब तो किसी को दिक्कत नहीं हुई। किसी ने कुछ भी नहीं बोला। वो लगातार अर्शी को बाथरूम साफ करने के लिए कहती हैं। लेकिन अर्शी मना कर देती हैं।