बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pednekar shooting in the agra market
Written By

भूमि पेडनेकर को भरे बाजार में हजारों लोगों ने घेरा

bhumi pednekar
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट फिल्में करने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों आगरा में अपनी आगामी फिल्म डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे की शूटिंग कर रही हैं।
 
आगरा में शूटिंग के दौरान भूमि की फैंन फॉलोइंग देखने को मिली। खबरों के अनुसार जब भूमि यहां के व्यस्त बाजार में शूटिंग कर रही थी तो तकरीबन 1000 लोग उन्हें देखने के लिए वहां एकत्रित हो गए। वे भूमि के साथ फोटो लेना चाहते थे। भूमि अपने इतने सारे फैंस को देखकर काफी खुश हुई। 
 
भूमि ने अपने फैंस के बीच जाकर उनसे मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिचवाईं। भूमि के इस व्यवहार को देख कर भीड़ ने उनकी शूटिंग में कोई व्यवधान नहीं डाला और शांतिपूर्वक उन्हें शूटिंग करने दी। 
 
अलंक्रिता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित और एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म युवाओं की कहानी है। इसमें भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की शूटिंग गुरिल्ला शैली में आगरा के हर गली नुक्कड़ में फ़िल्माई जा रही है।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने अपनी बायोपिक के लिए लिया इस हीरो का नाम