मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Agra, Lover Couple
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 नवंबर 2018 (22:28 IST)

आगरा के होटल में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत

Agra
आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में पश्चिमपुरी स्थित एक होटल में बीती रविवार रात एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां युवक की मौत हो गई।
 
 
किशोरपुरा के रहने वाले युवक-युवती घर से भाग गए थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के बाद युवक को जेल भेज दिया था।
 
युवक जेल से जमानत पर बाहर आया और वे दोनों रविवार को फिर भाग गए। दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। रविवार रात दोनों ही किशोरपुरा क्षेत्र में मिले। युवक बेहोशी की अवस्था में था जबकि किशोरी ठीक थी।
 
किशोरी ने बताया कि उन्होंने होटल में कुछ खा लिया है। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। थाना जगदीशपुरा में इंस्पेक्टर रमेशचन्द्र भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। (