क्यों बंद किया संजय दत्त ने पीना?
जेल में सजा काटने के बाद संजय दत्त बाहर आए और उनका ज्यादातर समय पार्टी करने में ही बीता। कई लोगों ने संजय दत्त को लेकर फिल्म शुरू करना चाही, लेकिन कुछ कारणों से सभी फिल्में अटक गई। इससे संजय दत्त बेहद नाराज हैं। संजय के चहेते निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने 'मार्को भाऊ' बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह फिल्म भी आगे बढ़ा दी गई।
अब उमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' को संजय दत्त ने अपनी कमबैक फिल्म के रूप में चुना है। यह पिता-पुत्री की कहानी है। संजय दत्त को इस फिल्म और अपने रोल में दम नजर आ रहा है और वे तैयारियों में जुट गए हैं। आमतौर पर संजय अपने रोल की किसी भी किस्म की तैयारी करना पसंद नहीं करते, लेकिन इस रोल के लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है।
संजय दत्त ने शराब पीना बंद कर दिया है ताकि अपनी भूमिका पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सके। दिवाली पर बच्चन्स की पार्टी में उन्होंने आखिरी बार पी थी, उसके बाद उन्होंने पीने से दूरी बना ली है। संजय दत्त को इतना समर्पित देख शायद उमंग कुमार भी आश्चर्य व्यक्त कर रहे होंगे।