शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bell bottom lara dutta shares her photo in indira gandhi look special appeal to fans
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (12:48 IST)

लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी लुक में शेयर की तस्वीर, 'बेल बॉटम' देखने सिनेमाघर जाने वाले दर्शकों से की खास अपील

लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी लुक में शेयर की तस्वीर, 'बेल बॉटम' देखने सिनेमाघर जाने वाले दर्शकों से की खास अपील - bell bottom lara dutta shares her photo in indira gandhi look special appeal to fans
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय के साथ लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन भी अहम ‍भूमिका निभा रहे हैं।

 
इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लारा दत्ता का लुक सुर्खियों में बना हुआ है। वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। 
 
हाल ही में लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी के लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सिनेमाघर में फिल्म 'बेल बॉटम' देखने जाने वालो से एक खास अपील की है। इस तस्वीर में वह मॉस्क लगाए नजर आ रही है। 
 
लारा दत्ता ने लिखा, आप सभी को 'बेल बॉटम' के 3डी में रिलीज के साथ सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्सुक हूं। कृप्या सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। साथ ही सिनेमा के अनुभव को खुद के और परिवार के लिए सुरक्षित बनाएं।' 
 
बता दें ‍कि फिल्म 'बेल बॉटम' की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक रॉ एजेंट आतंकवादियों से चंगुल से 210 लोगों को बचाकर वापस लाते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम उर्फ अंशुल मल्होत्रा नाम के एक रॉ एजेंट का रोल किया है।
 
फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
 
ये भी पढ़ें
क्या ये हमारी संस्कृति है : चटपटा चुटकुला