• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Kabir Khan, Mohalla Assi
Written By

बजरंगी भाईजान के टाइटल को लेकर सलमान को नोटिस

बजरंगी भाईजान
लगता है कि इन दिनों फिल्मों से लोगों की भावनाएं बेहद आहत हो रही हैं। 'मोहल्ला अस्सी' लगातार ‍चर्चाओं में हैं और अब 'बजरंगी भाईजान' के टाइटल को लेकर विवाद हो गया है। चित्रकूट के एक व्यक्ति ने सलमान खान और कबीर खान को लीगल नोटिस भेज दिया है। 
इस नोटिस के मुताबिक बजरंगी को भाईजान के साथ जोड़ा जाना गलत है। बजरंगबली हिंदुओं के देवता है और उनके साथ भाईजान शब्द जोड़ा जाना ठीक नहीं है। साथ ही सलमान खान द्वारा हनुमानजी का मुखौटा लगाकर डांस करने वाले सीन पर भी आपत्ति ली गई है। मांग की गई है कि फिल्म का नाम बदला जाए और मखौल उड़ाने वाले दृश्य भी हटाए जाएं।