• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan, Eid
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जुलाई 2015 (11:06 IST)

बजरंगी भाईजान में नहीं दिखेगा ये गाना

बजरंगी भाईजान
सलमान खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाईजान 17 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का एक गाना फिलहाल शूट किया जा रहा है जो सलमान खान और करीना कपूर पर फिल्माया जा रहा है। गीत के बोल है 'आज की पार्टी मेरी तरफ से'। यह गीत कुछ दिनों में देखने को मिलेगा। खास बात इस गाने का उपयोग सिर्फ प्रचार के लिए किया जाएगा और फिल्म में यह गाना नजर नहीं आएगा। फिल्म से जुड़े लोगों को पूरी उम्मीद है कि फिल्म के रिलीज होने के पहले ही यह गाना धूम मचा देगा। 
इस गीत को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है जबकि मीका सिंह ने आवाज दी है। इसे लिखा शब्बीर अहमद ने और कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा ने किया है। 
 
ईद हमेशा से सलमान के लिए लकी रही है। वांटेड (2009), दबंग (2010), एक था टाइगर (2012), किक (2014) जैसी फिल्में ईद पर रिलीज हुईं और रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस करने में सफल रही हैं। उम्मीद है कि 'बजरंगी भाईजान' भी आय के नए कीर्तिमान बनाएगी क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है।