बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Badrinath Ki Dulhania, Varud Dhawan, Box Office
Written By

बद्रीनाथ की दुल्हनिया का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन

बद्रीनाथ की दुल्हनिया
वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ लगा रही है। पांचवे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 14.75 करोड़, तीसरे दिन 16.05 करोड़, चौथे‍ दिन 12.08 करोड़ और पांचवे दिन 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों का कुल योग होता है 62.28 करोड़ रुपये। 
फिल्म की सफलता कितनी जोरदार है इसका अंदाज इसी बात से लगाया जाता है कि पांच दिनों में ही इस फिल्म ने आदित्य चोपड़ा की 'बेफिक्रे' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। 
यदि वरुण धवन की फिल्मों के पहले सप्ताह की कलेक्शन की बात की जाए तो दिलवाले पहले सप्ताह में 102.65 करोड़ रुपये और एबीसीडी-2 ने 72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दिलवाले में शाहरुख थे जबकि एबीसीडी 2 में वरुण एकमात्र हीरो थे। उम्मीद है कि बद्रीनाथ की दुल्हनिया 'एबीसीडी 2' से आगे निकल जाएगी और सौ करोड़ क्लब में भी शामिल होगी। 
ये भी पढ़ें
पद्मावती के सेट पर आग... पेट्रोल बम फेंका!