शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. baba ramdev speak about shefali jariwala death and anti aging medicines
Last Modified: बुधवार, 2 जुलाई 2025 (13:08 IST)

हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर गड़बड़ था, शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत पर बोले बाबा रामदेव!

Shefali Jariwala dies
'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत से हर कोई शॉक्ड है। शेफाली ने महज 42 साल की उम्र में 27 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली की मौत की वजह पर अभी भी संशय बरकरार है। पहले शेफाली की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही थी। 
 
वहीं हाल ही में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में शेफाली जरीवाला की मौत अचानक बीपी लो होना बताया जा रहा है। शेफाली खुद को जवां और खूबसूरत दिखाने के लिए कई सालों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट भी करवा रही थीं। शेफाली के घर से पुलिस ने एंटी एजिंग वायल्स (ग्लूटाथियोन), गैस्ट्रैक और विटामिन इंजेक्शन भी बरामद किए हैं।
 
‍शेफाली की मौत के बाद से एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स और लाइफस्टाइल पर बहस छिड़ गई है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने शेफाली जरीवाला की मौत पर प्रतिक्रिया दी है। एनडीटीवी संग बात करते हुए बाबा रामदेव से सवाल किया गया कि सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे और शेफाली जरीवाला 42 साल की थीं। दोनों एकदम फिट और स्वस्थ थे। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। फिर भी ऐसा क्यों हुआ? 
 
इस पर बाबा रामदेव ने कहा, सॉफ्टवेयर गड़बड़ था, सिम्पटम्स ठीक थे, लेकिन सिस्टम गड़बड़ायाहुआ थश। हमारा शरीर सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर पर बना होता है। बाहर से स्वस्थ दिखने वाली चीज अंदर से स्वस्थ हो ऐसा जरूरी नहीं है। अंदर से भी हमारा शरीर मजबूत होना जरूरी है। 
उन्होंने कहा, इंसान का शरीर 150-200 साल तक जीने के लिए बना है, लेकिन गलत लाइफ स्टाइल और खान-पान इसे कम कर देता है। आज लोग 100 साल में खाने वाला भोजन 25 साल में खा लेते हैं। अगर खान-पान और लाइफ स्टाइल पर ध्यान दिया जाए तो 100 साल तक बुढ़ापा रोका जा सकता है।
 
बाबा रामदेव ने कहा, हमारे शरीर की हर कोशिका की एक नेचुरल एज होती है। अगर आप इसे डिस्टर्ब करते हैं तो दिक्कत होती है। जिसकी वजह से हार्ट अटैक जैसी दिक्कत होती है। अगर इंसान अपने मूल डीएनए से जुड़ा रहे तो ही समस्या का हल हो पाएगा। 
 
बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला लंब समय से एंटी एजिंग दवाइयां ले रही थीं। मौत से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने व्रत रखा था। इसके बाद उन्होंने खाली पेट हाई डोज मेडिसन ली थी, जिससे उनका बीपी लो हो गया था।
ये भी पढ़ें
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी का टीजर हुआ रिलीज, भारतीय सिनेमा में चलेगी बदलाव की लहर