शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cm yogi biopic film ajey the untold story of a yogi teaser out
Last Updated : बुधवार, 2 जुलाई 2025 (13:34 IST)

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी का टीजर हुआ रिलीज, भारतीय सिनेमा में चलेगी बदलाव की लहर

फिल्म चर्चित पुस्तक 'द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ के जीवन की असाधारण यात्रा को उजागर करती है।

Movie Ajey The Untold Story of Yogi Teaser
सम्राट सिनेमैटिक्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' का दमदार और सोच को झकझोर देने वाला टीज़र जारी किया है। यह सिनेमाई प्रस्तुति उस अनकही यात्रा की पहली झलक पेश करती है, जिसमें एक इंसान ने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए एक दोहरे चेहरे वाले सिस्टम को कड़ी चुनौती दी, माफिया राज की कमर तोड़ी और बदलाव की मशाल लेकर खड़ा हुआ। एक ऐसा योगी, जिसका लक्ष्य हमेशा से ही व्यवस्था को भीतर से बेहतर बनाना रहा।
 
फिल्म का टीज़र न सिर्फ चर्चा में है, बल्कि यह मुख्यधारा की सोच पर भी सवाल खड़े करता है कि क्या योगी सिर्फ एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक है या फिर एक ऐसी शक्ति, जो बुरी तरह जंग लगे हुए तंत्र की जड़ों को हिला सकती है? तेजस्वी दृश्य और ऊर्जा से भरपूर कथानक के माध्यम से दर्शकों का सामना एक ऐसे भगवाधारी क्राँतिकारी से होता है, जो बाहर से शांत, लेकिन भीतर से तूफानी है। वह सत्ता और अंडरवर्ल्ड के गढ़ में बेखौफ कदम रखता है। 
 
टीज़र का वॉइसओवर और दृश्य राजनीति के भीतर चल रही साज़िशों और बाहरी खतरों की बेबाक झलक पेश करते हैं, जो दर्शकों को इस किरदार की वैचारिक और शारीरिक जंग के प्रति और भी उत्सुक कर देते हैं।
 
सम्राट सिनेमैटिक्स की निर्माता, ऋतु मेंगी ने कहा, अजेय का टीज़र उस ताकतवर कहानी की एक बेमिसाल झलक है, जो पुरानी व्यवस्था को ललकारती है। हमने इसे इस तरह गढ़ा है कि यह दर्शकों के मन में जिज्ञासा जगाए और भावनाओं के सैलाब लाए। योगी सिर्फ आध्यात्मिक नहीं, बल्कि ऐसा सुधारक है, जो भ्रष्ट तंत्र के भीतर उतर कर उसे भीतर से बदलने की ताकत रखता है। 
 
एक्टर अनंत विजय जोशी ने टीज़र में योगी के किरदार को जिस सलीके और जोशीले अंदाज़ में निभाया है, वह दर्शकों को चौंका देता है। संयम और विद्रोह के बीच झूलता उनका अभिनय इस बात का संकेत है कि पर्दे पर एक गहराई से भरी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। टीज़र में फिल्म की शानदार सिनेमैटोग्राफी, प्रभावशाली डायलॉग्स और उच्च स्तर की प्रोडक्शन वैल्यूज़ भी नज़र आती है, जो इसे पारंपरिक राजनीतिक बायोपिक्स की भीड़ से अलग खड़ा करती हैं।
 
उत्तर प्रदेश की अस्थिर राजनीतिक पृष्ठभूमि में रची गई 'अजेय' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विचार है, जो आम आदमी की अंतःवाणी, युवाओं के आक्रोश और असली नेतृत्व की पुकार को स्वर देती है। टीज़र में दिखाया गया योगी का 'जनता दरबार' सत्ता और जनता के बीच टूटे रिश्ते को फिर से जोड़ने की कड़ी है, जो आज के दौर में एक दुर्लभ विशेषता बन चुकी है।
 
अनंतविजय जोशी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे। उनके साथ परेश रावल, दिनेशलाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है, वहीं, ऋतु मेंगी ने इसे निर्मित किया है। 
 
इसके धारदार स्क्रीनप्ले लिखने का श्रेय जाता है दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे को, जबकि मीत ब्रदर्स ने भावनात्मक संगीत दिया है। फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी विष्णु राव हैं, प्रोडक्शन डिज़ाइनर उदय प्रकाश सिंह हैं और सहयोगी निर्माता (सूरज सिंह) बी-लाइव प्रोडक्शंस और इतिहासा एकेडमी हैं। फिल्म 'अजेय' 1 अगस्त, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 2025 हैट्रिक, देशभक्ति से लेकर कॉमेडी तक, सिनेमाघरों पर अब भी उन्हीं का राज