गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan defends casting fatima sana shaikh in thugs of hindostan after dangal
Last Modified: बुधवार, 2 जुलाई 2025 (12:10 IST)

मैं असल में उसका बाप या बॉयफ्रेंड नहीं, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फातिमा सना शेख की कास्टिंग पर आमिर खान ने दिया जवाब

Film Thugs of Hindostan
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। आमिर ने जब अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लिया इसके बाद उनका नाम फातिमा सना शेख संग जुड़ने लगा था। फातिमा ने फिल्म 'दंगल' में आमिर की बेटी का किरदार निभाया था। 
 
इसके बाद फातिमा सना शेख आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आई थी। बताया जाता है कि अफेयर के चलते ही आमिर ने फातिमा को यह फिल्म दी थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। 
 
वहीं अब 'द लल्लनटॉप' संग बात करते हुए आमिर ने खुलासा किया कि आखिर क्यों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में फातिमा को कास्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि फातिमा सना शेख के बोर्ड में आने से पहले कई अभिनेत्रियों ने इसे ठुकरा दिया था। 
 
आमिर खान ने कहा, जब हम इसके लिए कास्टिंग कर रहे थे, तो किसी अन्य महिला अभिनेता ने इस भाग के लिए हां नहीं कहा। जाफिरा के रोल का ऑफर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर को दिया था। हालांकि तीनों ने इसे मना कर दिया था। 
 
आमिर ने आगे कहा, ऐसे में उन्होंने फातिमा को फाइनल कर लिया, जिन्होंने रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था और इसमें फिट भी बैठी थीं। निर्देशक को फातिमा को इस भूमिका में लेने पर शक था क्योंकि 'दंगल' में उन्होंने उनके पिता की भूमिका निभाई थी और यहां उन्हें उनके प्रेमी की भूमिका निभानी थी। 
 
 
आमिर खान ने बताया कि इस वजह से मेकर्स ने दोनों के बीच रोमांटिक एंगल न देने का फैसला किया था। मेकर्स का मानना था कि 'दंगल' में आमिर और फातिमा को बाप-बेटी के रोल में देखा है। ऐसे में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में उनका रोमांस ऑडियंस को पसंद नहीं आएगा। 
 
मेकर्स के इस फैसले को लेकर आमिर ने कहा, मैं इस सब पर विश्वास नहीं करता। मैं असल में थोड़े उनका बाप हूं और ना असल में मैं उनका बॉयफ्रेंड हूं। हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई। दर्शक इतने मूर्ख नहीं हैं कि वे सोचेंगे कि वह असली पिता हैं। अगर हम ऐसा कहते हैं तो हम अपने दर्शकों को कम आंक रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाले अभिनेता थे दिलीप कुमार, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम