• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Box Office Record
Written By

बाहुबली 2 ने प्रदर्शित होने के पहले ही बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

बाहुबली 2 ने प्रदर्शित होने के पहले ही बनाए दो बड़े रिकॉर्ड - Baahubali 2, Box Office Record
जैसे-जैसे 28 अप्रैल नजदीक आ रही है सिने प्रेमियों की धड़कने बढ़ती जा रही है। इस दिन उन्हें 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' का जवाब मिलेगा। इस प्रश्न ने कई लोगों की रात की नींद उड़ा दी और अब तक उन्हें जवाब नहीं मिला। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बाहुबली 2 आय के नए कीर्तिमान बनाएगी। बात तो यह हो रही है कि यह फिल्म कितना आगे जाएगी। वैसे रिलीज के पहले ही इस फिल्म ने दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। 
 
पहला रिकॉर्ड: सर्वाधिक स्क्रीन्स में होगी रिलीज 
सलमान, शाहरुख जैसे सितारों की फिल्में भी तीन से चार हजार स्क्रीन्स में रिलीज होती हैं, लेकिन बाहुबली 2 इन सितारों को भी बहुत पीछे छोड़ने वाली है। यह फिल्म सभी भाषाओं में भारत में लगभग 6500 स्क्रीन्स में रिलीज होगी जो अपने आपमें रिकॉर्ड है। बाहुबली 4000 स्क्रीन्स में प्रदर्शित हुई थी। 28 अप्रैल से सिनेमाघरों में बाहुबली का ही राज होगा। 
दूसरा रिकॉर्ड... अगले पेज पर

दूसरा रिकॉर्ड: रिलीज के पहले ही 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली 
बाहुबली 2 को रिलीज के पहले ही लगभग 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली हो गई है। फिल्म के हिंदी में वितरण अधिकार 120 करोड़ रुपये में बिके हैं। तेलुगु राइट्स 130 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन के राइट्स 47 करोड़ रुपये, कर्नाटक में राइट्स 45 करोड़ रुपये और केरल में 10 करोड़ रुपये में बिके हैं। उत्तरी अमेरिका में फिल्म के थिएट्रीकल राइट्स के बदले में 45 करोड़ रुपये मिले हैं। कुछ और जगह भी फिल्म के थिएट्रिकल्स राइट्स बेचे गए हैं जिनकी कीमत नहीं बताई गई है। हिंदी में सैटेलाइट राइट्स 51 करोड़ में बिकने की खबर है। तेलुगु वर्जन के राइट्स 26 करोड़ रुपये में बिके हैं। इन सबकी कीमत 474 करोड़ रुपये होती है। अन्य राइट्स मिला जोड़ दिए जाए तो आंकड़ा पांच सौ करोड़ के पार जाता है। 
ये भी पढ़ें
रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' को सेंसर क्यों नहीं दे रहा है सर्टिफिकेट?