रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Box Office, Prabhash
Written By

कैसा रहा बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन?

कैसा रहा बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन? - Baahubali 2, Box Office, Prabhash
सोमवार होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 की रफ्तार कम नहीं हुई। कलेक्शन थोड़े कम जरूर हुए, लेकिन सोमवार को ही फिल्म ने इतना कलेक्शन किया जितना कि कई फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी नहीं होता है। अनुमान है कि चौथे दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने  40.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
बाहुबली 2 (हिंदी) ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 40.50 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 46.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिन में फिल्म 168.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। चार दिन में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना कमाल की बात है। 
 
फिल्म के अन्य वर्जन के कलेक्शन फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं। अनुमान है कि सभी वर्जन मिलाकर भारत से फिल्म ने 425 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।