बाहुबली 2 : पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना होगा कलेक्शन?
बाहुबली 2 : द कनक्लूजन के प्रदर्शित होने में चंद घंटे बाकी हैं। फिल्म की सफलता को लेकर किसी को संदेह नहीं है। पूरे भारत में किसी भी फिल्म को लेकर ऐसा क्रेज बहुत वर्षों के बाद देखने को मिला रहा है।
यह फिल्म 28 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है। उस दिन छुट्टी नहीं है। यदि छुट्टी होती तो फिल्म के कलेक्शन ऐतिहासिक होते। इसके बावजूद पहले दिन का आंकड़ा बहुत बड़ा रहने वाला है। कई लोगों ने तो फिल्म देखने के लिए छुट्टी ले ली है।
बात करते हैं 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन की। बिना छुट्टी वाले दिन प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की बात की जाए तो धूम 3 ने सर्वाधिक 36.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दंगल (29.78 करोड़) दूसरे तथा पीके (27 करोड़) तीसरे स्थान पर है। क्या बाहुबली 2 का हिंदी वर्जन इससे आगे निकल पाएगा।
जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई है उसे देख कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का पहला दिन शानदार रहने वाला है। लगभग चार से साढ़े चार स्क्रीन्स में फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज होगा। यदि सत्तर से अस्सी प्रतिशत तक भी हॉल भरे रहते हैं तो पहले दिन का आंकड़ा 30 करोड़ के आसपास रहेगा।
यदि रिस्पांस और बेहतर रहता है तो संभव है कि यह धूम 3 से आगे निकल जाए। यहां ध्यान रखना होगा कि बाहुबली 2 लंबी फिल्म है इसलिए इस फिल्म के पूरे दिन में होने वाले शो की संख्या भी कम है।
यदि सभी वर्जन की बात की जाए तो बाहुबली 2 का पहले दिन का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा रहने की संभावना है। दो दिन में यह फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है। रविवार के दिन फिल्म के कलेक्शन ऐतिहासिक रहेंगे।