सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Lata Mangeshkar, Mohan Bhagwat, Kamaal R Khan
Written By

आमिर इनके हाथों अवॉर्ड लेने से पहले मर जाना पसंद करते

आमिर इनके हाथों अवॉर्ड लेने से पहले मर जाना पसंद करते - Aamir Khan, Lata Mangeshkar, Mohan Bhagwat, Kamaal R Khan
खुद को नंबर वन फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान अपने अजीबोगरीब ट्वीट के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। वे सभी से पंगा लेने के मूड में हमेशा रहते हैं। 
 
इस बार कमाल ने निशाना लगाया है आमिर खान पर। आमिर खान को हाल ही में दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स में 'दंगल' में बेहतरीन अभिनय का विशेष पुरस्कार दिया गया। 
आमिर खान पुरस्कार समारोहों में जाना पसंद नहीं करते हैं और न ही पुरस्कार लेना उन्हें पसंद है। यहां वे इसलिए गए क्योंकि लता मंगेशकर ने उन्हें आने के लिए कहा था। आखिर लता की बात आमिर कैसे टाल सकते थे। यह पुरस्कार लता के पिता के नाम पर है। 
 
कमाल खान को यह बात अखरी कि आमिर ने पुरस्कार आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हाथों लिया। कमाल ने ट्वीट किया- भाई जान आमिर खान, अगर आप में एक प्रतिशत भी इंसानियत बाकी होती, तो आप मोहन भागवतजी से अवॉर्ड लेने से पहले, मर जाना पसंद करते। 
 
अब कमाल की बातों को भला कौन गंभीरता से लेता है। वे हर घंटे कुछ न कुछ ट्वीटर के जरिये बकते रहते हैं। लेकिन कमाल ने विवाद पैदा करने की कोशिश की है। 
 
 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 का अनोखा रिकॉर्ड : रिलीज के पहले ही 500 करोड़ रु. की कमाई