• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baaghi, Box Office, Tiger Shroff, Shraddha Kapoor
Written By

कैसी है 'बागी' की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग?

बागी
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की 'बागी' के ट्रेलर को जिस तरह का पॉजिटिव रिस्पांस मिला था उसे देख अंदाजा हो गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग लेगी। 29 अप्रैल को यह बात सच साबित हुई। फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार ओपनिंग ली है। मल्टीप्लेक्स के सुबह के शो में अच्‍छी खासी भीड़ देखी गई। 
 
 
इन्दौर में सुबह नौ बजे के शो में सिनेमाहॉल 80 प्रतिशत भरा हुआ था। वहीं सिंगल स्क्रीन सिनेमा में दोपहर 12 बजे का शो हाउसफुल था। ‍मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों ही जगह फिल्म को अच्‍छा रिस्पांस मिला है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में ज्यादा अच्‍छा प्रदर्शन करेगी। 
फिल्म भारत में 2750 स्क्रीन्स और विदेश में 344 स्क्रीन्स में प्रदर्शित की गई है। पहले दिन का आंकड़ा दस करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है।
ये भी पढ़ें
कैटरीना ने सलमान की फिल्म छोड़ी