सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Atithi Tum Kab Jooge, Ajay Devgn, Paresh Rawal, Atithi At London
Written By

अपनी इस हिट फिल्म का सीक्वल नहीं करेंगे अजय देवगन

अपनी इस हिट फिल्म का सीक्वल नहीं करेंगे अजय देवगन - Atithi Tum Kab Jooge, Ajay Devgn, Paresh Rawal, Atithi At London
अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' 2010 में प्रदर्शित हुई थी। अजय देवगन और कोंकणा सेन अभिनीत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक प्रदर्शन किया था। टीवी पर यह फिल्म काफी पसंद की गई। अब इस फिल्म के सीक्वेल की योजना बनाई जा रही है। सीक्वल 2017 में प्रदर्शित होगा। 
सीक्वल का नाम होगा 'अतिथि एट लंदन'। खास बात यह है कि अजय और कोंकणा इस फिल्म में नहीं होंगे। यह फिल्म युवा हीरो कार्तिक को लेकर बनाई जाएगी। परेश रावल वही किरदार अदा करेंगे जो उन्होंने 'अतिथि तुम कब जाओगे' में अदा किया था। 
सीक्वल में युवाओं को अपने परिवार से जुड़ने के लिए संदेश दिया जाएगा। नायिका के रूप में नया चेहरा लिया जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
'राम लखन' अधर में... रिमेक नहीं बनाएंगे रोहित शेट्टी