शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ashish vidyarthi break silence on-second marriage and divorce
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 27 मई 2023 (11:23 IST)

पहली पत्नी से तलाक और दूसरी शादी करने की वजह का आशीष विद्यार्थी ने किया खुलासा, अपनी सही उम्र भी बताई

पहली पत्नी से तलाक और दूसरी शादी करने की वजह का आशीष विद्यार्थी ने किया खुलासा, अपनी सही उम्र भी बताई | ashish vidyarthi break silence on-second marriage and divorce
ashish vidyarthi : बॉलीवुड के फेमस विलेन आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी शादी के बाद से ही सुर्खियों में हैं। अशीष ने असम की रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी रचाई है। एक्टर की पहली शादी राजोशी से हुई थी। राजोशी और आशीष विद्यार्थी का एक बेटा भी है। 60 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाने पर आशीष को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 
 
वहीं अब आशीष विद्यार्थी ने एक वीडियो शेयर करके पहली पत्नी से तलाक और दूसरी शादी करने की वजह बताई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी असली उम्र का भी खुलासा किया है। साथ ही अपनी दूसरी पत्नी रुपाली की उम्र भी बताई है। 
 
वीडियो में आशीष कहते हैं, हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और अलग-अलग जरूरतें हैं लेकिन एक बात कॉमन है कि हम सब खुशी चाहते हैं। 22 साल पहले मेरी लाइफ में पीलू (राजोशी) आई थीं। हम लोगों की अच्छी दोस्ती हुई और एक पति-पत्नी के रूप में साथ चले। शादी के बाद हमारा बेटा अर्थ हुआ, वो बड़ा हुआ, कॉलेज गया और अब वो नौकरी करता है। पिछले 2-3 सालों से हमने अपने इस रिश्ते के भविष्य में के बारे में सोचा और पाया कि जैसे हम जीना चाहते हैं उसमें डिफ्रेंसेस हैं। 
 
उन्होंने कहा, ऐसे में हम दोनों ने बहुत कोशिश की कि ये रिश्ता सही हो सके लेकिन कोई हल न निकला। हम दिखावे के लिए एक दूसरे के साथ रहने का ढोंग नहीं कर सकते थे। जिसके बाद हमने अलग होने का सोचा। एक अच्छे इंसान की तरह हम दोनों अपनी अलग-अलग राह चलेंगे। 
 
आशीष ने रुपाली संग मुलाकात के बारे में कहा, मैं जिंदगी की इस राह में अकेला नहीं रहना चाहता था। इस बीच मुझे रुपाली बरुआ मिलीं। एक साल से हम लोग बातचीत करते आए हैं। हम दोनों ने बातचीत की, जिसके बाद मुझे लगने लगा कि मैं इसके साथ आगे जीवन बिताना चाहता हूं। हमने तय किया कि हम शादी करेंगे। मैं रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता था। इ‍सलिए हमने शादी का फैसाल लिया। 50 साल की रुपाली हैं तो मैं 60 का नहीं बल्कि 57 साल का हूं। उम्मीद करता हूं कि आपका आर्शीवाद बना रहेगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती