शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aryan khan case drugs will turn into sugar powder if shahrukh khan joins bjp says chhagan bhujbal
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (11:48 IST)

ड्रग्स केस में आर्यन खान के फंसने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री बोले- शाहरुख खान के बीजेपी में शामिल होते ही...

ड्रग्स केस में आर्यन खान के फंसने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री बोले- शाहरुख खान के बीजेपी में शामिल होते ही... - aryan khan case drugs will turn into sugar powder if shahrukh khan joins bjp says chhagan bhujbal
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स केस में जेल में बंद है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है। 

 
अब महारष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने आर्यन खान मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो ड्रग्स भी शुगर पाउडर बन जाएगी।
 
खबरों के अनुसार छगन भुजबल ने कहा कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाय, केंद्रीय एजेंसी एनसीबी शाहरुख खान के पीछे पड़ी है। अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाएं तो ड्रग्स शक्कर बन जाएंगे।
 
आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज से एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आर्यन की जमानत याचिका 2 बार खारिज हो चुकी है, जिसके बाद अब उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर 30 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
 
ये भी पढ़ें
KBC 13 : शो पति-पत्नी का झगड़ा देख परेशान हुए अमिताभ बच्चन, बोले- कोई बचाएगा हमको