• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arshad warsi confirms munna bhai 3 to go on floor this year
Written By

शुरू होने वाली है मुन्नाभाई 3 की शूटिंग, इस एक्टर ने किया कन्फर्म

sanjay Dutt
राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी मुन्ना भाई एमबीबीएस की तीसरी फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा है। हाल ही में मुन्नाभाई के सर्किट यानी अरशद वारसी ने बताया कि मुन्नाभाई की तीसरी किश्त जल्द ही दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है। फिल्म की स्क्रीप्ट तैयार हो गई है। 
 
अरशद ने कहा कि मुझे पता है कि स्क्रिप्ट लगभग तैयार है। राजकुमार हिरानी से पता चला है कि फिल्म इस साल फ्लोर पर आएगी। फिल्म या तो साल के बीच या अंत में रिलीज होगी। थोड़ा बहुत जो बाकी है उस पर काम चल रहा है। जहां तक मुझे बताया गया है कि फिल्म में मैं और संजय दत्त हैं। 
 
फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस 2003 में और इसका सीक्वल लगे रहो मुन्नाभाई 2006 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों में अरशद वारसी और संजय दत्त ने अहम भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 
 
वहीं, पहली फिल्म में ग्रेसी सिंह और दूसरी में विद्या बालन संजय दत्त के अपोजिट थीं। पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी संजय दत्त के अपोजिट किसी नई एक्ट्रेस को कास्ट किए जाने की चर्चाएं हैं।
ये भी पढ़ें
फोटोशूट के दौरान नेहा कक्कड़ ने उतारा गाउन, हैरान रह गए सोनू निगम